कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी का सामना करना पड़ा। 24 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। इस कारण यात्रियों को बुधवार को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
नई दिल्ली-दरभंगा विशेष सबसे अधिक सवा छह घंटे की देरी से पहुंची। नई दिल्ली क्लोन स्पेशल सवा पांच घंटे लेट रही। अवध एक्सप्रेस तीन घंटे और लिच्छवी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई।
दरभंगा क्लोन स्पेशल, आम्रपाली एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस दो-दो घंटे देरी से पहुंचीं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर पौने दो घंटे लेट रही। इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू और बरौनी क्लोन स्पेशल सवा-सवा घंटे की देरी से आईं।
प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस भी समय से नहीं पहुंची। यह 15 मिनट से लेकर 45 मिनट तक की देरी से चली। ट्रेनों की देरी के कारण पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं।