Fazilka Students Wade Through Mud School Muhar Sona Road Demand | Update News | फाजिल्का में स्टूडेंट्स कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने पर मजबूर: ग्रामीणों की पक्की सड़क की मांग, सरपंच बोले-कई बार प्रस्ताव रखा, सुनवाई नहीं – Fazilka News

Actionpunjab
2 Min Read


बूट उतार हाथ में पकड़ नंगे पांव रास्ता पार करते स्कूली बच्चे।

फाजिल्का के सरहदी इलाके में बरसात ने स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव मुहार सोना में बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। बच्चे अपने बूट उतारकर नंगे पांव चलने को मजबूर हैं। जिसके बाद वह रास्ता पार कर स्कूल पहुं

.

गांव मुहार सोना के सरपंच गुरबचन सिंह और मुहार खीवा के सरपंच सरवन सिंह ने बताया कि यह वीडियो बुधवार का है। जब बच्चे स्कूल जा रहे थे। उनकी परेशानी को देखते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई l उन्होंने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है।

स्कूल को जाता रास्ता कीचड़ से भरा। जिसमें से बच्चे निकलने पर मजबूर।

स्कूल को जाता रास्ता कीचड़ से भरा। जिसमें से बच्चे निकलने पर मजबूर।

कच्ची सड़कों पर बहता फसलों का पानी

मुहार खीवा से मुहार सोना तक दो कच्चे रास्ते हैं। बरसात के दौरान फसलों में भरा पानी इन कच्ची सड़कों पर बह जाता है। इससे रास्ता और भी खराब हो जाता है। स्थानीय लोगों को फिसलने से चोटें भी लगती हैं। गांव मुहार सोना में स्थित सरकारी स्कूल में आसपास के गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं।

सरपंचों ने कई बार प्रस्ताव रखा, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब उन्होंने प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *