पन्नाधाय आवासीय विद्यालय में आग लगने की मॉक ड्रिल की तो हड़कंप मच गया।
डाइट रोड पर स्थित पन्नाधाय बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार शाम को अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम से जैसे ही यह जानकारी मिली, तुरंत एसडीएम हुक्मीचंद रोहलानिया, नगर परिषद का अग्निशमन दस्ता
.
छात्रावास अधीक्षक सीमा गुर्जर ने बताया कि वर्तमान समय में सुरक्षा दृष्टि से मॉक ड्रिल बेहद जरूरी है। दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं, खासकर शॉर्ट सर्किट जैसी सामान्य घटनाओं से। ऐसे में हमारी तैयारियों की जांच और छात्राओं को जागरूक करना आवश्यक है।
स्कूल में आग लगने की मॉक ड्रिल
सिटी सीओ राजेश विद्यार्थी ने बताया कि हमें आज शाम करीब साढ़े चार बजे कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पन्नाधाय बालिका स्कूल में आग लगने जैसी घटना हुई है। हम तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था। करीब आधे घंटे तक सभी एजेंसियों ने समन्वय के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया, जिसमें आग पर काबू पाने और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण जांच की गई। इसमें कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। एक छात्रा मामूली रूप से झुलसी थी, उसका इलाज किया गया।
इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करते हैं और कैसे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों का आभार जताया गया।

पन्नाधाय आवासीय विद्यालय में आग लगने की मॉक ड्रिल की तो हड़कंप मच गया।