In Agra, a father killed his son, put a cartridge inside the wound to make it look like a suicide, post-mortem report revealed, | आगरा में पिता ने की थी बेटे की हत्या: सुसाइड दिखाने को जख्म के अंदर रख दिया कारतूस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा – Agra News

Actionpunjab
2 Min Read



आगरा में रिश्तों के कत्ल के एक और मामले का खुलासा हुआ है। जगदीशपुरा के गांव लड़ामदा में होली वाले दिन 26 साल के पुष्पेंद्र चौहान की हत्या उसके पिता ने की थी। पुलिस ने गुरुवार को पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। चाकू से हत्या के बाद जख्म में जिंदा

.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने पिता को जेल भेजा है। छानबीन में पता चला कि बेटे को पिता की हरकतें पसंद नहीं थीं। पिता बहू के ऊपर बुरी नजर रखता था। इस वजह से बेटे ने घर छोड़ दिया था। मथुरा जाकर रहने लगा था। होली पर बेटा घर आया था। पिता ने इस बात पर क्लेश की थी कि अकेला क्यों आया। बहू को क्यों नहीं लेकर आया। बेटे ने पिता को उल्टा सीधा बोल दिया था। पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। पिता ने गुस्से में चाकू से प्रहार करके बेटे की हत्या कर दी थी। जिंदा कारतूस जख्म के अंदर डाल दिया था। बेटे के हाथ में तमंचा पकड़ा दिया था। पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी थी। मार्च से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पिता को लगने लगा कि पुलिस कुछ पता नहीं कर पाएगी। पुलिस उस पर नजर रख रही थी। सर्विलांस की भी मदद ली गई। सुराग मिलते ही उसे पकड़ लिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *