हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
करौली जिले में सावन के महीने में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
.
पांचना बांध समेत जिले के ज्यादातर बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। पांचना बांध से गेट नंबर 4 के जरिए करीब 450 क्यूसेक पानी गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा है। पांचना बांध का जलस्तर 257.85 मीटर पहुंच गया है। इसकी पूर्ण भराव क्षमता 258.62 मीटर है।
पिछले 24 घंटे में करौली शहर में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पांचना बांध क्षेत्र में 45 मिमी, सपोटरा में 2 मिमी, कालीसिल बांध पर 16 मिमी बारिश हुई। हिण्डौन में 3 मिमी, जगर बांध पर 5 मिमी, टोडाभीम में 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। नादौती में 15 मिमी और श्रीमहावीरजी में 11 मिमी बारिश हुई।
मानसून सत्र में अब तक सबसे अधिक औसत बारिश पांचना बांध क्षेत्र और करौली शहर में 595 मिमी दर्ज की गई है। टोडाभीम में 585 मिमी और कालीसिल बांध क्षेत्र में 520 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
लगातार बारिश के कारण अधिकतर क्षेत्रों में बाजरे की फसल की बुवाई नहीं हो सकी है। मामचारी बांध की चादर भी लगातार चल रही है। कई छोटे-बड़े तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।