Hisar Daughter Beaten Dowry Delhi News Update | हिसार की बेटी को दिल्ली में दहेज के लिए पीटा: पति ने मारपीट कर घर से निकाला, एक साल पहले हुई थी शादी – Narnaund News

Actionpunjab
2 Min Read



ससुराल वाले नेक्सन कार की डिमांड कर रहे थे।

हिसार की बेटी से दिल्ली के नजफगढ़ में दहेज के लिए मारपीट का मामला सामने आया है। हिसार की रहने वाली इंदू ने आज अपने पति धीरज दहिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंदू की शादी 21 जनवरी 2024 को दिल्ली के गणपति एन्क्लेव एक्सटेंशन निवासी धीरज दहिया से हुई थी

.

इसमें 10 तोला सोना, एक किलो चांदी, घरेलू सामान और नकद शामिल थे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने नेक्सन कार की मांग शुरू कर दी। सास सीमा दहिया, ससुर जितेंद्र दहिया और पति के मामा सुरेश उर्फ गुगल ने 15 लाख रुपए या कार की मांग की। पति देर रात घर आता और इंदू के साथ दुर्व्यवहार करता था।

27 अप्रैल को ससुराल वालों ने इंदू के साथ मारपीट की। उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसके गहने और अन्य सामान भी रख लिए। पीड़िता ने पहले भी नारनौंद थाने में शिकायत की थी। लेकिन अब जांच के बाद पुलिस ने पति धीरज दहिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 316(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की संलिप्तता जांच में नहीं पाई गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *