Unidentified Man’s Body Found in Train Engine Near Choma Railway Gate, Gurugram; GRP Investigates | रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर के इंजन में लाश लटकी मिली: 1 घंटे रुकी ट्रेन; 30 साल का युवक, पहचान में जुटी GRP, आत्महत्या की आशंका – gurugram News

Actionpunjab
2 Min Read



गुरुग्राम में चौमा फाटक के पास पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लटका व्यक्ति का शव।

गुरुग्राम में चौमा रेलवे क्रॉसिंग स्थित गुड़गांव-बिजवासन रेलवे स्टेशनों के बीच रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन नंबर 54414 के इंजन में एक व्यक्ति की क्षत-विक्षत लाश लटकी मिली है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शव को इंजन से नी

.

जीआरपी थाने में तैनात उप-निरीक्षक बाबू लाल ने बताया कि रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की तरफ से सूचना मिली थी कि इंजन में एक लाश टंगी हुई है।

एक घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक

मौके पर पहुंचकर देखा गया तो आदमी मृत हालत में था। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष की है और शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है। मृतक की हाइट लगभग 5 फुट 4 इंच है। उसने गले में संतरी रंग का गमछा, नीली शर्ट, काली पेंट डाल रखी है। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक रेवाड़ी दिल्ली के बीच रेल ट्रैफिक बाधित रहा।

पहचान के लिए किए जा रहे प्रयास

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति को ट्रेन की टक्कर लगी हो सकती है, हालांकि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी।

मृतक का शव पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है, जहां इसे 72 घंटे तक रखा जाएगा। जीआरपी ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस विवरण से मिलता-जुलता लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी रखता है, तो वह सामने आए। मृतक के कपड़ों और अन्य सामान के आधार पर उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *