The devotees completed the Kavad Yatra by bowing down | श्रद्धालुओं ने दंडवत कर पूरी की कावंड़ यात्रा: मेहंदीघाट से गंगाजल लेकर मंशानाथ मंदिर पहुंचे, 5वीं बार पूरी की यात्रा – Hardoi News

Actionpunjab
2 Min Read


हरदोई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ग्रामीणों ने दंडवत करते हुए कांवड़ यात्रा पूरी की। - Dainik Bhaskar

ग्रामीणों ने दंडवत करते हुए कांवड़ यात्रा पूरी की।

बिलग्राम क्षेत्र के पेंदपुर गांव के श्रद्धालुओं ने आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने दंडवत कांवड़ यात्रा करते हुए 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मंशानाथ मंदिर में गंगाजल अर्पित किया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा मेहंदीघाट से शुरू हुई थी। वहां से गंगाजल लेकर सभी ने एक-एक दंडवत करते हुए मंदिर तक का सफर पूरा किया। इस कठिन यात्रा में डिप्टी यादव, इंद्रपाल यादव, छविनाथ वर्मा, राहुल, सोनू, शिशुपाल, इंदरपाल, विनय कुमार, गोलू, अखिलेश, विवेक, पिंटू और शेर सिंह शामिल रहे।

ग्रामीणों ने दंडवत करते हुए कांवड़ यात्रा पूरी की।

ग्रामीणों ने दंडवत करते हुए कांवड़ यात्रा पूरी की।

सभी श्रद्धालुओं ने बताया कि यह उनकी पांचवीं दंडवत कांवड़ यात्रा है। यात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था। डिप्टी यादव ने कहा कि मंशानाथ बाबा हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। उनकी आस्था का ही यह परिणाम है कि उनके गांव से लोग हर साल जलाभिषेक करने दंडवत यात्रा करते हैं।

गांव के अन्य श्रद्धालुओं ने भी बताया कि अलग-अलग समय में कई लोग अपनी मन्नतों की पूर्ति के लिए दंडवत कांवड़ यात्रा करते हैं। रास्ते भर जगह-जगह स्थानीय लोगों ने जलपान और विश्राम की व्यवस्था कर इन श्रद्धालुओं की सेवा भी की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *