A moving truck caught fire in Jaipur | जयपुर में चलते ट्रक में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर मचाया शोर, राहगीरों की मदद से लोड सामान उतारा – Jaipur News

Actionpunjab
1 Min Read



श्याम नगर इलाके में ट्रक में आग लगने से दहशत फैल गई।

जयपुर में रविवार रात चलते ट्रक में आग लगने से दहशत फैल गई। रोड किनारे ट्रक खड़ा कर ड्राइवर ने कूदकर शोर मचाया। राहगीरों की मदद से ट्रक में लोड सामान को उतारा। श्याम नगर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

.

पुलिस ने बताया- हादसा रविवार रात अजमेर रोड पर हीरापुरा पावर स्टेशन के पास हुआ। एक ट्रक में प्लास्टिक का सामान (टंकी, पाइप सहित अन्य) भरकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हीरापुरा पावर स्टेशन के पास चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक से धुआं उठते देखकर ड्राइवर ने रोड किनारे ट्रक को रोका। ट्रक ने कूदकर ड्राइवर ने शोर मचाया।

राहगीरों की मदद से ड्राइवर ने ट्रक में लोड सामान को जलने से बचाने के लिए नीचे उतार लिया। देखते ही देखते ट्रक से आग की भीषण लपटे उठने लगी। श्याम नगर थाना पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। एक दमकल की मदद से मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *