Haryana Hisar accident update | 4 youth dead | हिसार में ट्रक की टक्कर से 4 युवकों की मौत: ​​​​​​​क्रेटा में सवार थे; कार में फंसी लाशें, लोगों ने मुश्किल से खींचकर निकालीं – Uklanamandi News

Actionpunjab
2 Min Read



एक्सीडेंट के बाद क्रेटा कार में लाशें फंसी हुई थीं, जिन्हें लोगों ने जल्दी निकालने की कोशिश भी नहीं की।

हरियाणा के हिसार जिले में रविवार रात एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इसमें दुर्घटना में क्रेटा सवार सभी 4 युवकों की मौके पर ही मौत गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा कार पूरी तरह टूट गई और चारों शव उसी में बुरी तरह फंस गए। इन्ह

.

तीन मृतकों की पहचान राममेहर पूनिया (27), प्रवीण भादू (28) और रविंद्र शर्मा (24) के रूप में हुई है। ये सभी अग्रोहा के किरोड़ी गांव के रहने वाले थे। वहीं, चौथा मृतक राजू है जो राममेहर का साला था। वह राजली गांव का रहने वाला था।

यह हादसा अग्रोहा क्षेत्र में अग्रोहा-बरवाला रोड पर गांव नंगथला के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, किरोड़ी गांव से 4 युवक एक क्रेटा कार में सवार होकर अग्रोहा की ओर जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी नंगथला के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *