लोकसभा के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है। लोकसभा में अब तक ऑपरेशन सिंदूर और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाए जाने पर चर्चा हो चुकी है। आज फिर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।
.
इधर, संसद पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने पीएम मोदी और ट्रम्प के रिश्ते को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- अमेरिका भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने जा रहा है। कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने मोदी के बारे में कहा था, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान से प्यार है’।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प का व्यवहार पूरी दुनिया में दूसरे देशों के प्रति ऐसा है कि जैसे वे राजा हों और दूसरे लोग प्रजा हों। ऐसा कभी किसी बड़े और ताकतवर देश ने दूसरे देशों के साथ नहीं किया। हिंदुस्तान को नए सिरे से सोचना होगा।
ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भड़कीं जया बच्चन

इससे पहले, बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुए सपा सांसद जया बच्चन गुस्सा हो गईं। जय बच्चन बोल रही थीं, तभी सत्ता पक्ष की ओर से टिप्पणी की गई। जया ने कहा, जब कोई महिला सांसद बोल रही हो तो आपको नहीं बोलना चाहिए। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें रोकना चाहा तो और भड़क गईं। कहा- मुझे मत रोको, बोलने दो।
जया बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर एतराज जताया। पूछा, उन्होंने ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों और किसने रखा? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का। जो मारे गए और उनकी पत्नियां वहीं रह गईं। उन्होंने सत्ता पक्ष से पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारों से माफी मांगने की बात कही।
संसद के बाहर और अंदर यूपी के सांसदों ने क्या कहा, जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…