A young man died in a road accident in Barabanki | बाराबंकी में सड़क हादसे में युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव – Bhaanmau (Nawabganj) News

Actionpunjab
1 Min Read


अखिलेश कुमार | भानमऊ (नवाबगंज), बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक प्रमोद कुमार(फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

मृतक प्रमोद कुमार(फाइल फोटो)

बाराबंकी में गुरुवार को हैदरगढ़ रोड पर नेवली चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो लसोरवा गांव के निवासी थे।

मौके पर हुई मौत

प्रमोद अपने साले के पथरी के ऑपरेशन के बाद उसके लिए खाना लेकर बाराबंकी हॉस्पिटल जा रहे थे। इसी दौरान अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद का सर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रोते-बिलखते परिजन।

रोते-बिलखते परिजन।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रमोद के चार छोटे बच्चे हैं – दो लड़के और दो लड़कियां। सबसे छोटा बच्चा मात्र एक वर्ष का है। इस हादसे से चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *