Trailer and mini truck collided in Nagaur | नागौर में बीती रात भिड़े ट्रेलर और मिनी ट्रक: भुजिया से भरे मिनी ट्रक के ड्राइवर की मौत, ट्रेलर ड्राइवर बीकानेर रैफर – Nagaur News

Actionpunjab
1 Min Read


नागौर में बीती रात एक हादसा हो गया। श्री बालाजी व अलाय के बीच पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर और मिनी ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मिनी ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल ट्रेलर ड्राइवर को पहले

.

घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट करते हुए

घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट करते हुए

श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांड्या ने बताया बीती रात मिनी ट्रक और ट्रेकर आमने-सामने भिड़ गए। मिनी ट्रक में बिकाजी के नमकीन प्रोडक्ट्स भरे हुए थे, वह सप्लाई पर जा रहा था। मिनी ट्रक बीकानेर से नागौर तथा ट्रेलर जोधपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। हादसे में मिनी ट्रक चालक हंसराज ज्यानी(45) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर बिंजाराम निवासी लूणी घायल हो गया। देर रात क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाकर रास्ता खुलवाया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि शव के टुकड़े हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *