Ambala jain leader dies accident patiala family injured  | अंबाला जैन समाज के नेता की पटियाला में मौत: ओवरटेक करते वक्त पिकअप से टकराई कार, एयरबैग भी नहीं बचा पाए; 4 फैमिली मेंबर घायल – Ambala News

Actionpunjab
2 Min Read


अंबाला शहर के समाजसेवी व जैन समाज के नेता मोहिंदर जैन की कार की पटियाला में पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में मोहिंदर की मौत हो गई। उनके साथ परिवार के 4 सदस्य भी मौजूद थे। उन्हें भी चोटें आई हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

.

जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के रहने वाले मोहिंदर जैन का शाम 4 बजे पटियाला नाभा रोड डुगरी गांव के पास एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वे घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस से उनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया है।

हादसे में घायल परिवार के अन्य सदस्य

हादसे में घायल परिवार के अन्य सदस्य

सामने से आ रही पिकअप से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, मोहिंदर जैन अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें गाड़ी के एयर बैग खुल गए, लेकिन, एयरबैग भी मोहिंदर जैन की जान नहीं बचा सके।

वहीं, थाना बक्शीवाला के SHO इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि इस हादसे में मोहिंदर जैन निवासी अंबाला की मौत हुई है। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। गाड़ी वे खुद ही ड्राइव कर रहे थे। वे मलेरकोटला साइड से माथा टेककर आ रहे थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

राजिंदरा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएसए करनैल सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास दोनों वाहन तेज रफ्तार में आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों की छतें उड़ गईं। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहिंदर जैन का फाइल फोटो

मोहिंदर जैन का फाइल फोटो

जैन संस्थाओं में प्रमुख भूमिका में रहे

मोहिंदर जैन अंबाला के कई जैन संस्थाओं में प्रमुख भूमिकाओं में रहे हैं। कई संस्थाओं के अध्यक्ष तक रह चुके हैं। साथ ही वे समाज के नेता के रूप में भी माने जाते थे। इसके साथ ही वे अंबाला शहर के कई स्कूलों की कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *