Panipat-woman-dies-under-suspicious-circumstances-family-alleges-husband-torture | पानीपत में 3 बच्चों की मां की मौत: भाई बोला-पति ने हत्या की, भाभी से अवैध संबंध थे; पुलिस ने कहा- हार्टअटैक आया – Panipat News

Actionpunjab
4 Min Read


जानकारी देते हुए मृतका ममता के परिजन।

पानीपत के थाना चांदनी बाग एरिया की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं थाना चांदनी बाग पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहा

.

जानकारी के अनुसार, मृतका ममता चावला (41 वर्षीय) के भाई बिजेंद्र चावला ने पुलिस को बताया कि हम सहारनपुर जिले के ननोता की रहने वाले हैं। मेरी बहन ममता की शादी 18 साल पहले शिव चौक पानीपत के रहने वाले राकेश के साथ हुई थी। शादी के 6 माह तक मेरी बहन को ठीक रखा, उसके बाद से उसके साथ रोजाना मारपीट की जाती थी और एक बार उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया था।

जानकारी देते हुए भाई जगपाल।

जानकारी देते हुए भाई जगपाल।

महिला के हैं 3 बच्चे

उन्होंने कहा कि हमें सुबह साढ़े 6 बजे सूचित किया कि तुम्हारी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है और हमें पता था कि मेरी बहन की मौत हो चुकी है। हम हैदराबादी अस्पताल पहुंचे और तो हमें ममता वेंटिलेटर पर मिली।

ममता के तीन बच्चे हैं, हमने उनसे बातचीत की, तो पता चला कि राकेश टॉर्चर कर रहा था। बिजेंद्र चावला ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था और हमें सूचना दी थी।

भाभी से अवैध संबंध का आरोप

ममता के ताऊ के लड़के किशनलाल ने बताया कि हमें शादी के बाद पता चला कि राकेश शराब पीने का आदी है और सट्टेबाजी भी करता है। इतना ही नहीं जब हमारी बहन शराब पीने का विरोध करती थी, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। किशनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतना ही नहीं राकेश के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे, इसलिए वो ममता को टॉर्चर करता था।

तीन दिन पहले कराया बच्ची का एडमिशन

ममता के भाई जगपाल ने बताया कि तीन दिन पहले ही हमने बहन की बड़ी बेटी का एडमिशन देहरादून में करवाया था, यदि इनके मन में कोई ऐसी बात थी, तो तब भी हमें बताई जा सकती थी। हम अपनी बहन की देखरेख स्वयं कर सकते थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने मारने के बाद अस्पताल में दाखिल कर हमें जानकारी दी।

50 बार हुई पंचायतें

उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल में कई बार मारपीट मामले में 50 बार पंचायत का सहारा लिया गया, जिसमें बुजुर्गों के समझाने पर हम अपनी बहन को वापस पानीपत भेज देते थे। पंचायत के कुछ दिन तक माहौल ठीक रहता था और उसके बाद फिर से वहीं पुरानी कहानी शुरू हो जाती थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस

थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतका ममता चावला पहले से बीमार रहती थी। जिसकी हार्टअटैक से मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *