Bholenath decorated with snow in San temple | सैन मंदिर में बर्फ से सजे भोलेनाथ: श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना – Churu News

Actionpunjab
1 Min Read



सावन माह के अंतिम सोमवार की शाम को शहर के सैन मंदिर में भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार किया गया।

चूरू में सावन माह के अंतिम सोमवार की शाम को शहर के सैन मंदिर में भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में बर्फ और फूलों से सजे भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

.

सैन सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश रक्षक ने बताया कि समिति की ओर से हर साल सावन महीने में भगवान शंकर का रंग-बिरंगी बर्फ से आकर्षक श्रृंगार किया जाता है। इस आयोजन की तैयारियां सोमवार सुबह से ही शुरू हो गई थीं।

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर से अपने परिवार और देश में सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में बर्फ से सजे भोलेनाथ के दर्शन के लिए आसपास के क्षेत्र और मोहल्लों से भी लोग पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में गोपाल कालोया, नरेंद्र भाटी, अशोक तंवर, श्याम सुंदर भाटी, रामकिशन चौहान, पवन भाटी, जगदीश अजाड़ीवाल और निर्मल भाटी सहित कई लोगों का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *