5 vehicles collided near Pushpa Complex in Hisar | हिसार में 5 गाड़ियां भिड़ीं, दिल्ली रोड पर जाम लगा: लोग बोले- नशे में था SBI का मैनेजर; टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की – Hisar News

Actionpunjab
3 Min Read


हिसार में हादसे के बाद दिल्ली रोड पर लंबा जाम लगा।

हरियाणा के हिसार में पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास शनिवार रात साढ़े 9 बजे 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों का आरोप है कि क्रेटा कार चला रहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मैनेजर नशे में धुत था। मैनेजर ने गाड़

.

गाड़ियों को नुकसान होने पर लोगों ने मैनेजर को घेर लिया। उन्होंने मैनेजर से नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा। हालांकि इसके बाद पुलिस बैंक मैनेजर को अर्बन एस्टेट चौकी ले गई।

ये क्रेटा गाड़ी बैंक मैनेजर की है, जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये क्रेटा गाड़ी बैंक मैनेजर की है, जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हाथ में शराब की बोतल भी थी प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि पहले क्रेटा गाड़ी (HR 80 8395) ने बीट कार को टक्कर मारी। बीट कार वहां खड़ी एस्टर गाड़ी से टकराई गई। गाड़ी में बैठे कुछ लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर नशे में था और हाथ में शराब की बोतल भी थी।

गाड़ी को भगाने की कोशिश की प्रमोद ने कहा कि ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की बजाए, भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने हमारी गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हम घर जा रहे थे। अगर सीट बेल्ट नहीं होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मैनेजर ने कहा- आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी मैनेजर से दैनिक भास्कर ने बातचीत की। उन्होंने अपना नाम दीपक बताया। दीपक ने कहा कि मैं SBI में मैनेजर हूं। सेक्टर 15 में रहता हूं। मेरे से आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी। इसके बाद मैंने ब्रेक मारी। बाद में पीछे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी। इससे गाड़ियां आपस में टक्करा गईं। ड्रिंक के सवाल पर मैनेजर ने कहा कि मैं नॉर्मल इंजॉय कर रहा था।

पुलिस बोली- अभी किसी की शिकायत नहीं मिली है अर्बन एस्टेट चौकी के इंचार्ज SI राजेश ने कहा कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर हमारे पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद के PHOTOS…

मैनेजर की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त।

मैनेजर की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त।

मैनेजर, जिन पर गाड़ियों को टक्कर मारने का आरोप है।

मैनेजर, जिन पर गाड़ियों को टक्कर मारने का आरोप है।

घटना में इस गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।

घटना में इस गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।

घटना के बाद लोगों ने मैनेजर को घेर लिया।

घटना के बाद लोगों ने मैनेजर को घेर लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *