Bathinda Person Body Found Bathroom Gurudwara Haji Ratan News Update | बठिंडा में गुरुद्वारा हाजी रतन के बाथरूम में मिला शव: हरियाणा का रहने वाला व्यक्ति, परिवार ने आने से किया इनकार – Bathinda News

Actionpunjab
1 Min Read



लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम ने शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा।

बठिंडा में रविवार को गुरुद्वारा हाजी रतन के बाथरूम में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची।बाथरूम में मृतक के शरीर पर सिर्फ पजामा पहना हुआ था। सहारा ट

.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि मृतक हरियाणा के सिरसा के कलियावली गांव का रहने वाला है। उन्होंने मृतक के परिवार से संपर्क किया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह बहुत समय से उनके संपर्क में नहीं था और वे शव लेने नहीं आएंगे। सहारा के संदीप गोयल ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस अब किसी संस्था से संपर्क कर अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *