शाहजहांपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस रविवार को जैतीपुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लेकिन मंच पर रिबन काटने से पहले ही ग्रामीणों की शिकायत ने माहौल बदल दिया। ग्रामीणों ने कहा- टंकी बनी है, लेकिन पानी हमारे घर नहीं पहुंच रहा।
उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर हुए वापस
शिकायत सुनते ही विधायक भड़क गए और जल निगम के अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगा दी। उन्होंने कहा- पूरा गांव कह रहा है कि पानी नहीं आ रहा है। धोबी बस्ती, पाल बस्ती- किसी के घर पानी नहीं पहुंचा। अगर पानी नहीं आया तो अगली बार गांव में वोट मांगना मुश्किल हो जाएगा।
विधायक ने अधिकारियों से पूछा- इस गांव में कितने कनेक्शन हैं, सब डाटा दो। कब तक पानी पहुंच जाएगा। जवाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया। बिना रिबन काटे ही लौट गए।

अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
विधायक ने अधिकारियों से गांव में कुल कितने कनेक्शन हैं। इसका पूरा डाटा मांगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा गांव कह रहा है कि पानी नहीं आ रहा है। विधायक ने चिंता जताई कि इस तरह की स्थिति से अगली बार गांव में वोट मांगना मुश्किल हो जाएगा। अधिकारियों के सामने विधायक ने ग्रामीणों से पानी आने के बारे में पूछा, तो सभी ने मना कर दिया। इसके बाद विधायक ने फोन पर उच्च अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो में विधायक अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।