वाराणसी में युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। वह दो दिन से लापता था। परिजनों ने थाने में उसके अपहरण की तहरीर दी थी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर डीसीपी काशी गौरव बांसवाल और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी पहुंचे।
.
मामला चेतगंज थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। साथ ही सीसीटीवी भी देखे हैं।
चेतगंज निवासी रजत दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने चेतगंज थाने में सूचना दी थी। मंगलवार को उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सके।
खबर अपडेट की जा रही है….