शिक्षामंत्री अधिकारी का यह वीडियो वायरल हो रहा था।
पंजाब के मोगा जिले के बाघा पुराना में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक ब्लॉक एजुकेशन प्राइमरी अफसर देवी प्रसाद अपने दफ्तर में पत्नी के साथ डांस करने नजर आ रहे है। मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा। इसके बाद देवी प्रसाद को तत्काल प्रभाव
.
डयूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनैतिक काम के लिए कोई जगह नहीं है। नियम तोड़ने या ड्यूटी में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार, छात्रों और स्टाफ के हित में स्कूल प्रशासन में अनुशासन और ऊंचे नैतिक मूल्यों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस।
एक मिनट तीन सेकेंड का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक एक मिनट तीन सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारी के दफ्तर का ही यह वीडियो है। इसमें जो महिला है, वह उनकी पत्नी है। इस वीडियो में गाना चल रहा है तुम रूठी रहो और मैं मनाती रहूं। लोगों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के संस्थानों के अधिकारी इस तरह के डांस करेंगे तो आम लोगों का क्या होगा। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्तर के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। लेकिन देर शाम शिक्षा मंत्री के आदेश पर अधिकारी पर कार्रवाई हुई है।