Punjab CM Bhagwant Mann Fatehgarh Sahib visit Women Panchs and Sarpanchs visit Takht Sri Hazur Sahib | Punjab CM Bhagwant Mann | Fatehgarh Sahib | Takht Sri Hazur Sahib | Ludhiana | AAP Punjab | CM मान फतेहगढ़ साहिब पहुंचे: गुरुद्वारे में माथा टेका, 500 महिला पंच-सरपंचों को भेजा महाराष्ट्र, सरहिंद में पंचायत घरों का उद्घाटन – Khanna News

Actionpunjab
3 Min Read



ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम भगवंत सिंह मान।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री फतेहगढ़ साहिब के एक दिवसीय दौरे पर हैं और कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज सुबह लगभग 11 बजे सीएम सरदार भगवंत सिंह मान सरहिंद रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की।

.

उनका दिन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेककर शुरू हुआ। इसके बाद वे सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 500 महिला पंचों और सरपंचों को लेकर महाराष्ट्र स्थित सचखंड तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन और प्रशिक्षण के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे।

स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भेजे गए पंच सरपंच सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है। सरकार ने पंजाब पंच सरपंचों की ट्रेनिंग रखी है। जोकि पहले श्री हजुर साहिब में माथा टेकेंगे। जिसके बाद महाराष्ट्र में उनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी और फिर उक्त महिला पंच सरपंच वापस लौटेंगी।

सीएम मान ने कहा- तीन गाड़ियों कुल स्पेशल बुक करवाई गईं हैं। जैसे जैसे बैच आगे बढ़ेगा और वैसे वैसे उन्हें वहां पर ट्रेनिंग करवाई जाएगी और पंचायती की जिम्मेदारियों की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। जिसमें पंचायत की जिम्मेदारियां कैसे अच्छे से निभाएं, इस बारे में बताया जाएगा।

सरहिंद में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मान फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने बताया कि ट्रेन को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री सरहिंद के संगियाना पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे 500 नए पंचायत घरों और सेवा केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

विधायक राय ने कहा कि यह पहल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गांवों में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम योगदान देगी। साथ ही, यह महिला पंचों और सरपंचों को न सिर्फ धार्मिक अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि प्रशासनिक और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करने में मदद करेगी। पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *