पलवल जिले के शेखपुरा मोहल्ला की रहने वाली धर्मवती की पलवल-सोहना रोड पर ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
सोहना रोड पर हादसा
जानकारी के अनुसार शेखपुरा मोहल्ले की रहने वाली महिला धर्मवती बुधवार सुबह वह रोज की तरह पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी। पैट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
मृतका के बेटे भागीरथ ने बताया कि उनकी मां रोज सुबह पशुओं के लिए चारा लेने जाती थी। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।