9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए उनका मजाक भी उड़ाया।
दरअसल, ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने तम्मा तम्मा गाने के हुक स्टेप को करते हुए वीडियो शेयर किया है। लेकिन लास्ट में वह अपना एक अलग अंदाज भी दिखाते हुए नजर आईं।

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सोचा था मैं माधुरी दीक्षित की तरह लगूंगी, लेकिन आखिर में संजय दत्त जैसी लग गई। एक बात और महामारी के दौरान इसी स्टेप को करते हुए मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। आपका डांस स्टाइल किसका लगता है और असलियत क्या है?

इस वीडियो पर अक्षय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा, टैलेंट-संदिग्ध। कॉन्फिडेंस–अटूट। पत्नी-अनमोल। एक्टर के इस कमेंट के बाद यूजर्स भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, आपका कमेंट सबसे बढ़िया है।, दूसरे ने मजाक में कहा, आपका कमेंट करने का प्रयास निडर।, तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, टैलेंट संदिग्ध क्या आपको उनसे डर नहीं लगता?

ट्विंकल जल्द ही काजोल के साथ एक टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ होस्ट करती नजर आएंगी। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। अक्षय कुमार अगली बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।