कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर में बिजली विभाग केस्को ने चोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर के चीनापार्क विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में मॉर्निंग रेड के दौरान की गई चेकिंग में दो स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई।
पहला मामला हड्डी गोदाम स्थित 400 केवीए ट्रांसफार्मर के सामने दलेल पुरवा में सामने आया। यहां रफीक के परिसर में लगभग 2 किलोवाट का वाणिज्यिक कनेक्शन अवैध पाया गया।
दूसरा मामला रिजवी रोड पर मिला। यहां निवासी शकीला बेगम के घर में करीब 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन अवैध रूप से जुड़ा हुआ था।
विद्युत विभाग ने दोनों मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही, विभाग क्षेत्र में लोगों को विद्युत चोरी न करने के प्रति जागरूक कर रहा है।
बिजली विभाग के द्वारा लगातार कई महीनो से लाइन लॉस वाले इलाकों में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मॉर्निंग रेड डालकर घरों के कनेक्शन चेक करने टीम सुबह तड़के पहुंचती है। अवॉइड कनेक्शन मिलने या बिजली चोरी के संकेत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।

