मंत्री सौंद देर शाम जालंधर पहुंच गए थे। जिन्हें कमिश्नरेट ऑफिस में गार्ड ऑफ आनर से सम्मानित किया गया।
जालंधर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पंजाब के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद आज गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। जिसके बाद शहर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे लोक गीत
.
समारोह से एक दिन पहले यानी गुरुवार को एडीजीपी एनआरआई आरके जसवाल, पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्टेडियम और आसपास के इलाकों की व्यापक सुरक्षा समीक्षा की गई थी। इस दौरान वीआईपी एनक्लोजर, ऑडिटोरियम, परेड ग्राउंड, दर्शक दीर्घा, आसपास की ऊंची इमारतें, पार्किंग जोन और प्रवेश व निकास मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
एडीजीपी जसवाल ने पुलिस बल को हर समय सतर्क रहने, समय-समय पर जांच करने और अनधिकृत प्रवेश को रोकने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर, हैंडहेल्ड स्कैनर और आधुनिक उपकरण तैनात किए गए हैं। बता दें कि मंत्री सौंध देर शाम ही जालंधर पहुंच गए थे, जिससे वह कल के कार्यक्रम में समय पर पहुंच जाएं।

कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
स्टेडियम के आसपास का एरिया नो फ्लाई जोन घोषित
इस बीच पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को नो-ड्रोन और नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया है। आदेश के अनुसार 15 अगस्त को इस क्षेत्र में किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह प्रतिबंध रक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे समारोह के दौरान पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।