Mrunal Thakur apologizes for her comments on Bipasha Basu | मृणाल ठाकुर ने बिपाशा पर किए कमेंट्स पर माफी मांगी: पुराने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा- बॉडी शेमिंग करने का इरादा नहीं था

Actionpunjab
3 Min Read


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने एक पुराने वीडियो में बिपाशा बसु को लेकर किए कमेंट्स पर सफाई दी और माफी मांगी है।

गुरुवार को मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,

QuoteImage

19 साल की उम्र में, मैंने कई बेवकूफी भरी बातें की थीं। मुझे यह समझ नहीं थी कि मेरे शब्दों का कितना असर होता है और मजाक में कही गई बातें भी किसी को चोट पहुंचा सकती हैं, लेकिन ऐसा हुआ, और इसके लिए मैं दिल से माफी चाहती हूं। मेरा कभी भी किसी की बॉडी शेमिंग करने की इरादा नहीं था। यह एक इंटरव्यू में हल्का-फुल्का मजाक था जो थोड़ा ज्यादा हो गया। मैं समझती हूं कि यह लोगों पर कैसे लगा, और सच में चाहती थी कि मैंने अपने शब्दों का चुनाव अलग किया होता।

QuoteImage

मृणाल ने आगे लिखा,

QuoteImage

समय के साथ, मैंने यह समझा कि सुंदरता हर रूप में आती है, और यह अब मैं सच में मानती हूं।

QuoteImage

दरअसल, हाल ही में मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो तब का था जब वो टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रही थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान जब मृणाल के को-स्टार अरजीत तनेजा ने उन्हें हैडस्टैंड करने का टास्क दिया तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि क्या तुम किसी ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना हो, जिसके मसल्स हों।

जैसे ही अरजीत ने कहा, मैं किसी टोन्ड लड़की से शादी करूंगा, तो मृणाल ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, जाओ बिपाशा से शादी कर लो।

मृणाल ने अपने को-स्टार अरजीत तनेजा के साथ टेली बाइट्स को इंटरव्यू दिया था।

मृणाल ने अपने को-स्टार अरजीत तनेजा के साथ टेली बाइट्स को इंटरव्यू दिया था।

आगे एक्टर ने कहा कि अगर वो इस शो में होतीं तो मैं उनसे जरूर शादी करता, तो मृणाल ने कहा, मैं बिपाशा से लाख गुना अच्छी हूं, ओके।

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई

वहीं, हाल ही में मृणाल का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी आलोचना करने लगे। एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, खुद को बिपाशा से कंपेयर मत करो, शर्म आनी चाहिए।

एक यूजर ने मृणाल की आलोचना कर लिखा था, देखिए, कॉन्फिडेंट होना अच्छी बात है, लेकिन इतना भी नहीं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा था, आप बिपाशा की आधी भी नहीं हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *