26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में फिल्म कुली में नजर आए थे, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। अब लोकेश ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसमें फिर से रजनीकांत दिखेंगे। लेकिन इस बार उनके साथ कमल हासन भी नजर आएंगे।
OTTplay की रिपोर्ट के अनुसार, कमल हासन और रजनीकांत के बीच एक नई एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ सही रहा, तो तमिल सिनेमा के ये दो बड़े सितारे करीब 46 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 1979 में आई फिल्म र अलाउद्दीनम अलभुथा विलक्कम में एक साथ दिखाई दिए थे।

लोकेश कनगराज की यह आने वाली फिल्म राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनेगी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म को लेकर बातचीत जारी है और इसकी कहानी दो बुजुर्ग गैंगस्टर्स के इर्द-गिर्द घूमेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकेश कनगराज अपनी अगली फिल्म कैदी 2 में कार्थी या आमिर खान के साथ काम कर सकते हैं। लेकिन अब वे सबसे पहले कमल हासन और रजनीकांत के साथ बनने वाली फिल्म पर ध्यान दे सकते हैं।

डायरेक्टर लोकेश कनगराज।
इसके अलावा लोकेश कमल हासन की फिल्म विक्रम 2 भी बनाएंगे, जो उनकी सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी। साथ ही, वे सूर्या के रोल Rolex पर एक अलग फिल्म भी बनाएंगे।
14 अगस्त को रिलीज हुई थी कुली
बता दें, फिल्म कुलीः द पावरहाउस 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र राव अहम किरदारों में हैं। आमिर खान ने भी इस फिल्म में कैमियो किया है।