British Rapper Stefflon Don tribute to Sidhu Moosewala in Sweden concert and reveal Dilemma song story Release | British Rapper Stefflon Don | Sidhu Moosewala | Sweden | Dilemma | Punjab | ब्रिटिश रैपर ने मूसेवाला से रिश्ते की कहानी बताई: लाइव कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर की लाइनें गाईं; कहा- उन्होंने मुझे भारत बुलाया था – Jalandhar News

Actionpunjab
6 Min Read


ब्रिटिश रैपर ने डिलेमा गाने का वीडियो पंजाब आकर शूट किया था। इसमें मूसेवाला की उपस्थिति एआई से दर्ज कराई गई।

ब्रिटिश रैप कलाकार स्टेफनी एलन उर्फ स्टेफलॉन डॉन ने स्वीडन में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं, उन्होंने मूसेवाला के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया।

.

16 अगस्त को स्वीडन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेफलॉन डॉन ने मूसेवाला के साथ शूट किए गए मशहूर गाने डिलेमा की कहानी शेयर की। लाइव कॉन्सर्ट में स्टेफलॉन डॉन का गाना डिलेमा बजाया गया। इसमें स्टेफलॉन डॉन ने खुद मूसेवाला वाली लाइनें गाईं।

उन्होंने कहा कि मूसेवाला ने उन्हें भारत बुलाया था, लेकिन तब वह आ न सकीं। जब आईं तो मूसेवाला नहीं रहे। स्टेफनी ने कहा- मूसेवाला के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही।

16 अगस्त को स्वीडन में कॉन्सर्ट के दौरान सिद्धू मूसेवाला की कहानी बतातीं ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन।

16 अगस्त को स्वीडन में कॉन्सर्ट के दौरान सिद्धू मूसेवाला की कहानी बतातीं ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन।

रैपर ने कॉन्सर्ट में ये 3 बातें कहीं…

  • मैंने मूसेवाला के साथ फ्री सॉन्ग किया: स्टेफलॉन डॉन ने जैसे ही मंच से सिद्धू मूसेवाला का नाम लिया, पूरा कॉन्सर्ट हॉल तालियों और नारों से गूंज उठा। स्टेफलॉन डॉन ने भावुक होकर कहा- मैंने मूसेवाला के साथ फ्री सॉन्ग किया था। उसके बाद उन्होंने मुझे भारत बुलाया था। उनकी मौत के बाद हमने उनके परिवार से मुलाकात की और गाना शूट किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज वह हमारे बीच नहीं हैं।
  • यह गाना हमारी दोस्ती की निशानी: स्टेफलॉन डॉन ने कहा- यह गाना मैंने सिद्धू को ही समर्पित किया है। यह गाना सिर्फ एक म्यूजिक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि हमारी दोस्ती और एक शानदार याद की निशानी है। दिस वन इज फॉर सिद्धू। (इसके बाद मंच पर डिलेमा गाना चलाया गया। स्टेफलॉन डॉन ने खुद गाने में मूसेवाला के बोल गाए, जिस पर दर्शक भावुक हो उठे।)
  • मूसेवाला के साथ काम करना गर्व की बात: स्टेफलॉन डॉन ने बताया कि गाने के लिए कोलेबोरेशन पूरी तरह से मूसेवाला और स्टेफलॉन डॉन की पहल पर हुआ था। उन्होंने कहा- मूसेवाला ने न केवल म्यूजिक में अपनी पहचान बनाई, बल्कि वह हर कलाकार को जोड़ने और उनका सम्मान करने की भी खूबी रखते थे। उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही।
मूसेवाला के गाने पर ब्रिटिश रैपर के कॉन्सर्ट में फैंस झूमते दिखे।

मूसेवाला के गाने पर ब्रिटिश रैपर के कॉन्सर्ट में फैंस झूमते दिखे।

कॉन्सर्ट में लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी स्टेफलॉन डॉन और सिद्धू मूसेवाला का गाना डिलेमा दुनियाभर के पंजाबी म्यूजिक प्रेमियों में बेहद लोकप्रिय रहा है। स्टेफलॉन डॉन के इस कॉन्सर्ट की काफी चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि मूसेवाला के फैंस दुनिया में भर में अभी भी हैं। स्वीडन में कॉन्सर्ट के दौरान जब स्टेफलॉन डॉन ने डिलेमा गाने को मूसेवाला को समर्पित किया, तो वहां मौजूद फैंस ने खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एआई से गाने में शामिल किए सिंगर मूसेवाला बता दें कि स्टेफलॉन और मूसेवाला ने डिलेमा सॉन्ग ब्रिटेन में ही रिकॉर्ड किया था। हालांकि, इस गाने का कभी जिक्र नहीं हुआ। स्टेफलॉन के मुताबिक, मूसेवाला ने भारत आकर इस गाने का वीडियो शूट करने बात कही थी। इसके लिए स्टेफलॉन डॉन समय से नहीं पहुंच पाईं। जब वह भारत आईं तो उन्होंने मूसेवाला की अनुपस्थिति में उनके पिता के साथ गाना शूट किया। हालांकि, इसमें एआई की मदद से सिद्धू मूसेवाला की उपस्थिति भी दर्ज कराई गई है।

29 मई 2022 को मानसा में लॉरेंस गैंग ने करवा दी थी हत्या गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास दिनदहाड़े गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना पूरे पंजाब ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के लिए गहरा सदमा थी।

हत्या के तुरंत बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस केस में गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप का नाम प्रमुखता से सामने आया। जांच के दौरान पंजाब पुलिस ने कई शूटरों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ शूटर एनकाउंटर में मारे भी गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा मामला सिद्धू मूसेवाला सिर्फ एक पंजाबी गायक नहीं थे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके स्टार थे। उनके गानों ने युवाओं के बीच गहरी छाप छोड़ी। उनकी हत्या के बाद न केवल पंजाब बल्कि कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुए।

कनाडा और ब्रिटेन की संसद में भी मूसेवाला का नाम गूंजा और उनके लिए श्रद्धांजलि दी गई। पंजाब में हजारों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। आज भी मूसेवाला के प्रशंसक हर मंच पर उन्हें याद करते हैं। बता दें कि मूसेवाला और स्टेफलॉन डॉन के गाने डिलेमा को करीब 22 मिलियन लोगों ने देखा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *