कोटा ग्रामीण के देवली मांझी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया जहां पर एक व्यक्ति की
.
परिजनों ने बताया कि 14 अगस्त के दिन पहलाद और दो व्यक्ति किसी परिजन की मौत में अंतिम संस्कार में गए थे। वापस लौटते समय देवली और खंड गावड़ी के बीच ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भीड़त हुई। जिसमें एक व्यक्ति विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो लोग घायल थे जिनका एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था आज इलाज के दौरान पहलाद (51) की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया। वही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाने को लेकर देवली माझी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
देवली मांझी थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की शाम बाइक पर तीन लोग सवार थे। यह तीनों व्यक्ति अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में मौके पर विष्णु (40) की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए कोटा एमबीएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। आज इलाज के दौरान पहलाद की भी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवा कर सबका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत दी थी कार्रवाई की जा रही है।