Rao Indrajit Singh to Inaugurate Mayor’s Office in Manesar Amid Political Speculations | मानेसर में राव इंद्रजीत सिंह करेंगे मेयर कार्यालय का उद्घाटन: भाजपा में शामिल हो सकती है निर्दलीय मेयर, विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे केंद्रीय मंत्री – gurugram News

Actionpunjab
3 Min Read



गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम मेयर का उद्घाटन करने पहुंच रहे केंद्रिय मंत्री राव इंद्रजीत

गुरुग्राम के मानेसर में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज मानेसर नगर निगम के सेक्टर-8 में निर्दलीय मेयर डॉ. इंद्रजीत के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। मेयर की ओर से इस कार्यक्रम के आमंत्रण भेजे जाने से भाजपा में खलबली मच गई है और अटक

.

राव इंद्रजीत के मूक सहयोग से बनी मेयर मेयर डॉ. इंद्रजीत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मानेसर नगर निगम का चुनाव जीतकर सबको चौंकाया था। उनके इस आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि राव इंद्रजीत के मूक सहयोग से उसने जीत हासिल की थी। क्योंकि अहीरवाल के लोग राव इंद्रजीत की बात मानते हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता बताया था। राव नरबीर दे चुके झटका

5 अगस्त 2025 को हुए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के खेमे ने बाजी मार ली थी। वार्ड-12 से निर्दलीय पार्षद प्रवीण यादव को भाजपा में शामिल कराया और उन्हें सीनियर डिप्टी मेयर बनाया, जबकि वार्ड-2 की भाजपा पार्षद रीमा दीपक चौहान डिप्टी मेयर बनीं। इस चुनाव में मेयर डॉ. इंद्रजीत और उनके 8 समर्थक पार्षदों की अनुपस्थिति ने राव नरबीर के खेमे को निर्विरोध जीत दिलाई। यह परिणाम राव इंद्रजीत के लिए झटके के रूप में देखा गया, क्योंकि उनके समर्थक पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया से दूरी बनाई थी। लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई मानेसर नगर निगम में राव इंद्रजीत और राव नरबीर के बीच लंबे समय से सियासी खींचतान चल रही है। मेयर चुनाव में डॉ. इंद्रजीत की जीत को राव इंद्रजीत के समर्थन से जोड़ा गया था, लेकिन सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में राव नरबीर ने अपनी रणनीति से बाजी पलट दी। प्रवीण यादव का राव नरबीर के खेमे में जाना इस ट्विस्ट का सबसे बड़ा कारण रहा। लोगों को विकास की आस स्थानीय निवासियों का कहना है कि मानेसर में सड़क, स्वच्छता और जल निकासी जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों की जरूरत है, और मेयर के नेतृत्व में ये परियोजनाएं गति पकड़ सकती हैं। आज का उद्घाटन समारोह मानेसर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन सियासी ट्विस्ट ने इस आयोजन को और रोचक बना दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *