Amit Shah Inaugurates All India Speakers Conference in Delhi on 100 Years of Vitthalbhai Patel Dainik Bhaskar | अमित शाह आज स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे: 29 विधानसभाओं के स्पीकर, 6 राज्यों की विधान परिषदों के चेयरमैन शामिल होंगे

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Amit Shah Inaugurates All India Speakers Conference In Delhi On 100 Years Of Vitthalbhai Patel Dainik Bhaskar

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन चलेगी। इसमें 29 राज्यों की विधानसभाओं के स्पीकर और छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त, 1925 को विट्ठलभाई पटेल सेंट्रल असेंबली के पहले भारतीय स्पीकर चुने गए थे। इसके 100 साल पूरे होने पर यह कॉन्फ्रेंस हो रही है।

इस मौके पर भारत के पहले चुने गए स्पीकर विट्ठलभाई पटेल की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में कॉन्फ्रेंस होने की खास वजह

दिल्ली विधानसभा की मौजूदा इमारत 1912 में बनी थी। इसे ई मोंटेग थॉमस ने डिजाइन किया था।

दिल्ली विधानसभा की मौजूदा इमारत 1912 में बनी थी। इसे ई मोंटेग थॉमस ने डिजाइन किया था।

ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस दिल्ली विधानसभा में आयोजित किए जाने की भी एक खास वजह है। जिस सफेद इमारत में दिल्ली की मौजूद विधानसभा है, अंग्रेजी शासन के दौरान वह सेंट्रल असेंबली हुआ करती थी।

इसी जगह भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 8 अप्रैल, 1929 को दो बम फेंके थे। इस घटना का मकसद किसी को मारना या नुकसान पहुंचाना नहीं था। बम में विस्फोटक के साथ धुआं पैदा करने वाले पदार्थ ही थे।

इसका मकसद ब्रिटिश सरकार तक अपनी बात पहुंचाना था। यही वजह थी कि बम फेंकने के बाद दोनों क्रांतिकारियों वहां से भागे नहीं बल्कि इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दी थी।

बम कांड में दोषी पाए जाने पर दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। बटुकेश्वर दत्त को अंडमान-निकोबार की सेल्यूलर जेल (काला पानी) भेजा गया था। वहीं, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की हत्या मामले में 24 मार्च, 1931 दी गई थी।

संसद बनने तक इसी

1 महीने पहले 7 राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक हुई थी

बैठक में विधानसभाओं स्पीकर्स के अलावा उनके सचिव भी मौजूद थे।

बैठक में विधानसभाओं स्पीकर्स के अलावा उनके सचिव भी मौजूद थे।

करीब एक महीने पहले 14 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक हुई थी। बैठक में MP विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, UP के स्पीकर सतीश महाना, राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया, पश्चिम बंगाल के स्पीकर विमान बनर्जी, उड़ीसा की स्पीकर सुरमा पाढ़ी, सिक्किम विधानसभा के स्पीकर मिंगमा नोरबू शेरपा और राज्यों विधानसभाओं के सचिवों ने हिस्सा लिया था। पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *