33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक बाद राशा थडानी ने एनिमल एडॉप्शन पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने 2 कुत्ते और 1 बिल्ली रेस्क्यू कर गोद ली है, जिससे उनकी जिंदगी बदल चुकी है।
राशा थडानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्ट्रे डॉग्स की तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘एल्सा, आजाद और बिल्लू की कहानी। इस साल की शुरुआत में, हमने अपने दिल और घर के दरवाजे दो खूबसूरत आत्माओं आजाद और एल्सा के लिए खोले। ये पिल्ले बारिश में हाईवे पर बेसहारा छोड़ दिए गए थे। नाजुक और डरे हुए, इन्हें बचाया गया और अब ये हमारे साथ सुरक्षित और प्यार से रह रहे हैं। ये हमें हर दिन याद दिलाते हैं कि गोद लेना जिंदगियां बचा सकता है।’

आगे उन्होंने लिखा है, ‘जब एल्सा पहली बार हमारे पास आई थी, तो वह इतनी कमजोर थी कि उठ भी नहीं पाती थी, ज्यादातर समय लेटी रहती थी। आजाद को उसके पहले मालिक ने मारा-पीटा था, यह साफ झलकता था उसके चलने के अंदाज से। उसकी रीढ़ इतनी झुक गई थी कि वह अपनी पीठ जमीन से उठाने में भी मुश्किल महसूस करता था। लेकिन अब दोनों आजाद होकर दौड़ते हैं, खेलते हैं, खिलौनों से मस्ती करते हैं और जब भी हम घर लौटते हैं तो हिलती हुई पूंछों से हमारा स्वागत करते हैं।’


आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘और फिर है बिल्लू, वह एक-आंखों वाली बिल्ली का बच्चा, जो एक दिन अचानक ऑफिस में चली आई। देखभाल, टीकाकरण और दवाइयों के साथ, अब वह एक चंचल और ऊर्जावान साथी बन गई है, जो हर दिन हमें हंसाती और व्यस्त रखती है। थोड़ा सा प्यार, देखभाल और दया बहुत लंबा सफर तय कर सकती है। गोद लें, खरीदें नहीं।’


राशा थडानी की ये पोस्ट तब सामने आई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजे जाने का आदेश दिया है।