Punjab Moga 26 year old Punjabi youth dies near Strathmore Canada | Punjab | Moga | Strathmore | Canada | कनाडा में 26 वर्षीय पंजाबी युवक की मौत: ​​​​​​​स्ट्रैथमोर इलाके में एक्सीडेंट, इकलौता बेटा था; परिवार की सरकार से मदद की गुहार – Moga News

Actionpunjab
2 Min Read



पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है, जाे कि मोगा के गांव घोलियां खुर्द का रहने वाला था। वह कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए गया हुआ था। परिवार से बेटे क

.

जानकारी के अनुसार यह हादसा कनाडा के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ। वहां एक ट्रक के साथ हुई भयंकर टक्कर में मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को सूचना दी, लेकिन तब तक मनदीप दम तोड़ चुका था।

मनदीप के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

मनदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। पूरे गांव में गम का माहौल है। रिश्तेदार और परिचित इस हादसे पर यकीन ही नहीं कर पा रहे। माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांववासियों का कहना है कि मनदीप मेहनती और जिम्मेदार युवक था। वह कनाडा जाकर परिवार के सपने पूरे करना चाहता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी पार्थिव देह को भारत लाने की है। परिवार ने पंजाब सरकार और भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी मनदीप का पार्थिव शरीर गांव लाया जाए, ताकि परिजन अंतिम बार उसे देख सकें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *