FIR against those who filed a report against the BJP leader | भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के खिलाफ FIR: महिलाओं का वीडियो बनाने का लगाया आरोप, मुकदमा लिखवाने पर धमकाया था – Kanpur News

Actionpunjab
2 Min Read



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला

भाजपा नेता और अधिवक्ता सर्वेश शुक्ला उर्फ बमबम ने उन पर मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला के बेटों और पति के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल महिला के बेटे ने भाजपा नेता का कटिया डालते हुए एक्स पर पोस्ट वीडियो को रिट्वीट किया था। जिसके बाद भाजपा नेता का

.

भाजपा नेता ने यह आरोप लगाए

शास्त्री नगर निवासी भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला का आरोप है कि बीते 20 अगस्त को उनके किराएदार ने फोन कर जानकारी दी कि इलाके में रहने वाला गौरव नाटी घर में घुसकर महिलाओं और युवतियों की वीडियो बना रहा था। विरोध करने पर वह धमकाते हुए चला गया है।

रास्ते में रोक कर धमकाने का आरोप

जिसके बाद वह किराएदार से बातचीत करने जा रहे थे। तभी रास्ते में गौरव नाटी ने अपने भाई राहुल, पिता और एक साथी के साथ उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उन लोगों ने धमकाते हुए कहा कि तुमने ही किशोरी का छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में घटना हुई तो उन्हें मजबूरन जाना पड़ा।

जब उन्हें तुम्हारे नहीं होने की जानकारी हुई तो मैने बचाव भी किया। बावजूद इसके आरोपी गाली-गलौज करते हुए उन्हें गाड़ी से खींचने का प्रयास करने लगे। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले युवक की मां शिकायत पर भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *