हरियाणा के फरीदाबाद में साबर थाना सैंट्रल पुलिस ने पंजाब से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग गोल्ड बीडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियोंं को कोर्ट मे पेश तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेक्टर -89 के रहने वाले बलराज सिंह ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह मानेसर स्थित कंपनी में काम करता है। कुछ समय पहले उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसमें दिए गए नंबर पर उसने कॉल करके बात की तो बात करने वाले ने बताया कि उनकी कपंनी गोल्ड में बीडिंग करती है । लोग पैसा लगाकर रोजाना उसकी जानकारी ले सकते है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल
न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप में जोड़ा
ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजकर उसको न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप में जोड़ दिया जिसके बाद उसने अलग-अलग समय पर करीब 8 लाख रूपए गोल्ड बीडिंग में लगा दिए। लेकिन जब उसने अपने मुनाफे सहित पैसे को निकालना चाहा तो वह पैसे नही निकाल सका। जिसके बाद आरोपियों ने उसके कॉल को उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद उसने साबर थाना सैंट्रल पुलिस को मामले की शिकायत दी।

फरीदाबाद पुलिस कमीश्नर ऑफिस
पंजाब से तीन को पकड़ा
पुलिस ने इस माले की जांच करते हुए पंजाब से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंजाब के जीरकपुर में SAS नगर की रॉयल एस्टेट सोसायटी निवासी अमृतपाल (24), चंडीगढ़ के रायपुर खुर्द इलाके के रहने युगम (23) और पंजाब के जीरकपुर में SAS नगर की प्रताप कालोनी में रहने वाले युगम (23) को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना
शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे ठगी का पैसा
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमृतपाल ने विकास नाम शख्स से अकाउंट ले रखे थे। वह इन अकाउंट में आने वाले पैसे को निकलवाकर संजीव व युगम को देता था। जहां संजीव व युगम दोनों पैसे को ट्रेडिंग व शेयर बाजार में निवेश करते थे। जिसके लिए उन्होंने जीरकपुर में ऑफिस खोला हुआ था। आरोपी अमृतपाल इन्ही के ऑफिस पर काम करता था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपियों से अभी ठगे के पैसे की रिकवरी नही हो पाई है।