मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर गिरा पेड़।
पंचकूला में आज यानी मंगलवार को एक चलती बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास सड़क किनारे से गिरे सूखे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत ह
.
टिक्करताल निवासी रामपाल (45) मोरनी से अपने घर लौट रहे थे। खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास पहाड़ी से अचानक सूखा चीड़ का पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रामपाल को मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें पंचकूला के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से सड़क से पेड़ हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू कराया गया। मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार के अनुसार, बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।