हिसार में कैमरी रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर पड़ा महिला का शव।
हिसार में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह हादसा कैमरी रोड पुल के नीचे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे महिला रेलवे ट्रैक के साथ किनारे पर चल रही थी। वह रेलवे लाइन पार करना चाहती थी मगर तेज रफ्तार मालगाड़
.
महिला रेलवे ट्रैक पर गिर गई और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
महिला ने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए हैं और लाल रंग की चुनरी ओढ़ी हुई है। महिला के पैरों में नीले रंग की चप्पल है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है महिला आसपास कहीं की रहने वाली है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से महिला का शव उठा लिया है।

रेलवे ट्रैक पर महिला के शव के पास पड़ी नीले रंग की चप्पल।
महिला के शव की अभी शिनाख्त नहीं
जीआरपी का कहना है कि महिला के शव की शिनाख्त के लिए शव को हिसार सिविल अस्पताल मॉर्च्युरी में रखना दिया है। महिला के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उनकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस आगे की जांच कर रही है।