FIR against woman advocate for extorting money | अवैध वसूली करने वाली महिला अधिवक्ता पर FIR: अखिलेश दुबे के तरह दर्ज कराती थी फर्जी मुकदमे, ट्रैवल्स संचालक की शिकायत पर हुई कार्रवाई – Kanpur News

Actionpunjab
2 Min Read



फर्जी मुकदमों में फंसाकर अवैध वसूली करने वाले चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के बाद अब एक महिला अधिवक्ता का नाम सामने आया है। महिला अधिवक्ता भी लोगों को मुकदमों में फंसाकर अवैध वसूली करती थी। आपरेशन महाकाल 2.0 की शुरुआत के बाद एक व्यापारी ने महिला अधिवक

.

फरवरी में कार की टक्कर हुई थी

अशोक नगर निवासी अभय बाजपेई ट्रैवल्स कंपनी का काम करते है। उनके मुताबिक 24 फरवरी 2024 की रात को उनका ड्राइवर जीटी रोड स्थित पेट्रोप पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद पांडु नगर स्थित गैराज में कार खड़ी करने जा रहा था। इस दौरान एक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद वह लोग कार की फोटो खींचकर ले गए।

मुकदमे से बचने के एवज में मांगे थे दो लाख

देर रात उनके पास थाना नजीराबाद थाने के सीयूजी नंबर से कॉल आई। जिन्होंने उन्हें बताया कि आपके खिलाफ एडवोकेट शिखा मिश्रा निवासी पुराना कानपुर से प्रार्थना पत्र दिया है। जल्दी थाने आ जाओ नहीं तो मुकदमा दर्ज हो जाएगा। जब वह थाने पहुंचे तो शिखा मिश्रा और उसके भाई अनिरुद्ध और योगेश मिश्रा भड़क गए। आरोपियों ने कहा कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो 2 लाख रुपए की व्यवस्था करो।

पैसे न देने पर छेड़खानी का मुकदमा लिखाया

आरोप है कि उन्होंने रुपए देने से मना किया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। जिसके बाद आरोपियों ने 7 मार्च 2024 को उनके खिलाफ छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद उन्होंने पता किया तो आरोपियों ने अवैध वसूली के लिए उनके अलावा कोहना में 5 और नवाबगंज में 2 अन्य मुकदमे दर्ज करवाए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *