बिहार के दरभंगा में गुरुवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से PM मोदी को गाली देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। दरभंगा पुलिस ने शुक्रवार को रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
.
आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। फिलहाल उसे सिमरी थाने में रखा गया है। पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मो. रिजवी पिकअप ड्राइवर है। यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक का है। घटना के बाद सिमरी थाना में केस दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया। पटना में कांग्रेस ऑफिस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले।
मौके से आई 4 तस्वीरें देखिए…

कांग्रेस ऑफिस के गेट पर लात और डंडों से हमला करते BJP कार्यकर्ता।

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बीच लाठी-डंडे चले।

कांग्रेस ऑफिस के सामने बीजेपी नेता नारेबाजी कर रहे थे।

हमला कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा है।
इस मामले में बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। हालांकि केस दर्ज नहीं हुआ है।
घटना पर CM नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई

सोशल मीडिया X पर मुख्यमंत्री का पोस्ट।
पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए….
इसे भी पढ़िए…
बेतिया में वोटर अधिकार यात्रा, राहुल को बांधी पगड़ी:काफिले में हाथी-घोड़ा, ऊंट शामिल; तेजस्वी यादव के हाथ में लगी चोट