बिपिन कुमार श्रीवास्तव | दरियाबाद (रामसनेही घाट), बाराबंकी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शव के पास बैठे परिजन।
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक किसान का शव मिला। मृतक की पहचान 60 वर्षीय दुखीराम के रूप में हुई। उन्होंने अपने खेत में लगे आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी।
सुबह शौच के लिए गए लोगों ने शव को देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत दरियाबाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा।
दुखीराम खेती से अपना जीवन यापन करते थे। उनकी पत्नी का देहांत 16 साल पहले हो चुका था। परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे संतराम की भी शादी हो चुकी है। छोटे बेटे शुभम की शादी अभी नहीं हुई है। एक बेटा दूसरे राज्य में काम करता है।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।