पंजाबी फिल्म अभिनेता राज कुंद्रा।
पंजाब में इस समय बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, लोग आफत में हैं। ऐसे में हर कोई अपने तरीके से मदद करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में अब बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व अभिनेता राज कुंद्रा भी आगे आए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी आने वाली
.
पंजाबी फिल्म मेहर की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस की क्लेक्शन बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी।उन्होंने इस संबंधी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पर दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी आगे आए, ताकि लोगों की मदद की जा सके। आज उन बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों के हालत देखे। मन बहुत खराब हुआ।
पोस्ट में लिखा है- यह फिल्म प्रमोशन नहीं है
राज कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह कोई फिल्म प्रमोशन नहीं है। यह एक सभी लाेगों से अपील की है इकट्ठे होकर पंजाब दे बाढ़ पीड़ितों की मदद करे। सिनेमा इंतजार कर सकता है, पर इनके लिए जो अपने घर, रोटी, जिंदगी दी बुनियादी चीजें खो बैठे ।
उन्हें मदद की जरूरत है। ऐसे में मेहर की पहले दिन की कलेक्शन बाढ़ राहत में देंगे। यह फिल्म से बढ़कर एह इक इंसानी जिम्मेदारी है। पंजाब और उन सभी प्रभावितों पर रब मेहर करे। राज कुंंद्रा ने बताया इस समय लोग आफत में है। इस लड़ाई में सभी पंजाबी सहयोग करे।

फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी
मेहर उनकी पहली पंजाब फिल्म है, जिसमें वह बतौर अभिनेता नजर आएंगे। फिल्म में गीता बसरा के अलावा बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले पांच सितंबर में रिलीज की जानी थी। लेकिन अब उसकी तारीख बदलेगी।