Woman dies due to monkey attack in Jaunpur | जौनपुर में बंदरों के हमले से महिला की मौत: पहेतिया पुल के पास बंदरों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम – Badlapur News

Actionpunjab
2 Min Read


बिपुल कुमार सिंह | बदलापुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पहेतिया पुल के पास बंदरों के झुंड ने किया हमला। - Dainik Bhaskar

पहेतिया पुल के पास बंदरों के झुंड ने किया हमला।

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-56 पर एक दुखद घटना सामने आई। पहेतिया पुल के पास बंदरों के हमले से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान आहोपुर थाना सिंगरामऊ निवासी कुमारी देवी (55) के रूप में हुई।

सोमवार सुबह कुमारी देवी अपने परिजन के साथ बाइक से दवा लेने बदलापुर जा रही थीं। पहेतिया पुल के पास झुंड में मौजूद बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से बाइक असंतुलित हो गई और कुमारी देवी सड़क पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में बंदरों का आतंक लंबे समय से है। प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक पर नियंत्रण की मांग की है। उनका कहना है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *