FIR against person who tried to tear dog’s jaw | कुत्ते का जबड़ा फाड़ने की कोशिश करने वाले पर FIR: उन्नाव में बेटे को काटने दौड़ने पर पिता ने कुत्ते के साथ की थी बर्बरता – Unnao News

Actionpunjab
2 Min Read


उन्नाव5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव के बशीरतगंज गांव में एक पिता द्वारा कुत्ते के साथ की गई क्रूरता का मामला सामने आया है। घटना बीते रविवार की है। वीरेंद्र के 8 वर्षीय बेटे को एक आवारा कुत्ते ने पेट में काट लिया।

बच्चे को बचाने गए पिता पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। इसके बाद गुस्से में आए वीरेंद्र ने कुत्ते को पकड़कर उसका जबड़ा फाड़ने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।

किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो दो हिस्सों में है – एक 20 सेकेंड और दूसरा 53 सेकेंड का। दोनों में कुत्ते के साथ की गई क्रूरता साफ दिखाई दे रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हनुमंत जीव आश्रम सेवा संस्थान को जानकारी दी। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने घायल कुत्ते को उपचार के लिए ले गया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई।

संस्थान में कार्यरत कानपुर निवासी अनिकेत ने दही थाना में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि वीरेंद्र पुत्र जगन्नाथ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *