एसजीपीसी कर्मचारी एक दिन का वेतन देने की घोषणा करते हुए।
पंजाब के विभिन्न इलाकों में आई बाढ़ से हुई भारी तबाही और जनहानि के मद्देनजर अब समाज के हर वर्ग की ओर से पीड़ितों की मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन बाढ़ प्रभावितो
.
जानकारी देते हुए शिरोमणि समिति के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने बताया कि संस्था शुरू से ही पीड़ितों की सेवा के लिए अग्रसर रही है। बाढ़ आने के पहले ही दिन से समिति के कर्मचारी और स्वयं सेवक प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत सामग्री, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में एसजीपीसी के कर्मचारी हमेशा सेवा भावना के साथ मैदान में डटे रहते हैं और जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचाते हैं।
राहत पहुंचाने में लगे एसजीपीसी कर्मचारी
उन्होंने कहा कि शिरोमणि समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से कर्मचारी अपनी परवाह किए बिना पानी में फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। अब सामूहिक रूप से सभी कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे एक दिन का वेतन समिति द्वारा चलाई जा रही राहत सेवाओं को सौंपेंगे।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शिरोमणि समिति की ओर से यह सेवा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते और बाढ़ पीड़ित परिवार पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाते।
इस अवसर पर शिरोमणि समिति के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें धर्म प्रचार समिति के सचिव सरदार बलविंदर सिंह काहलवां, अतिरिक्त सचिव सरदार गुरिंदर सिंह मथरेवाल, सरदार विजय सिंह, निजी सचिव सरदार शाहबाज सिंह, श्री दरबार साहिब के जनरल मैनेजर सरदार भगवंत सिंह धंगेड़ा, मीट सचिव सरदार गुरदियाल सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार जसविंदर सिंह जस्सी, सरदार हरभजन सिंह वक्ता, सरदार सुखबीर सिंह, सुपरिंटेंडेंट सरदार निशान सिंह और सरदार मलकीत सिंह बहिड़वाल शामिल थे।