रिमझिम बारिश के बाद शहर की सड़कें भीग गई।
भीलवाड़ा में बुधवार दोपहर बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ । बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ है साथ ही तापमान में भी गिरावट हुई है।
.
भीलवाड़ा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।आज सुबह से जलझूलनी एकादशी के मौके पर भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के कई एरिया में बारिश हुई। शहर में भी सुबह से बादल छाए रहे,दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई ।

बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी से भीगी।
दोपहर बाद तेज बारिश हुई हालांकि तेज बारिश का दौर कुछ देर ही चला। इसके बाद लगातार बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बना दिया। जलझूलनी एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में आज भक्तों के व्रत-उपवास किए तो कइयों ने निर्जल व्रत किया,ऐसे में मौसम ने उनका काफी साथ दिया।
भीलवाड़ा के कोटड़ी कस्बे में कोटड़ी श्याम बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण के लिए निज धाम से निकले, यहां भी तेज बारिश के बीच भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए।

बारिश के बाद पारा गिरा, मौसम सुहावना हुआ।
जिले के मांडलगढ़, बिजोलिया,गुलाबपुरा,आसींद,शाहपुरा आदि एरिया में अच्छी बारिश से लोगों में खुशी का माहौल है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा और तापमान में लगातार गिरावट होगी।