Operation Langda in Saharanpur… a criminal got shot | सहारनपुर में ऑपरेशन लंगड़ा…एक बदमाश के लगी गोली: पुलिस को देखते ही कर दी थी फायरिंग, लूट का है आरोपी, एक फरार – Saharanpur News

Actionpunjab
2 Min Read



मुठभेड़ के बाद बदमाश को अरेस्ट करती हुई।

सहारनपुर में ऑपरेशन लंगड़ा चल रहा है। पुलिस को देखकर बदमाश आए दिन उन पर फायरिंग कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ती है। गंगोह पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस को का

.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना गंगोह इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ लखनौती से करनाल जाने वाली रोड पर आलमपुर तिराहा के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी ग्राम आलमपुर की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। चेहरा ढके होने और संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बारिश के चलते उनकी बाइक फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरे बदमाश ने मौके से भागने में कामयाब हो गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान बिलाल उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बिलाल थाना गंगोह पर दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, लूट के मुकदमे से 2800 रुपए नगद और बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया गया। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *