Shilpa Shetty Bastian restaurant not closing down, raj kundra, | शिल्पा शेट्टी का बैस्टियन रेस्टोरेंट नहीं हो रहा बंद: एक्ट्रेस ने किए दो नए लोकेशन्स के ऐलान; पति राज कुंद्रा का क्रिप्टिक पोस्ट भी वायरल

Actionpunjab
2 Min Read


41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी का बांद्रा स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट बंद नहीं हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि बैस्टियन न सिर्फ जारी रहेगा, बल्कि जल्द ही इसके दो नए लोकेशन्स भी खोले जाएंगे। इसी बीच शिल्पा के पति राज कुंद्रा का क्रिप्टिक पोस्ट भी वायरल हो रही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा शेट्टी कहती हुई नजर आ रही हैं, नहीं मैं बैस्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं। मुझे कई कॉल्स आए हैं और मैं बैस्टियन के लिए प्यार जरूर महसूस कर सकती हूं। लेकिन इस प्यार को किसी टॉक्सिक चीज में मत बदलिए। मैं ये कहना चाहती हूं कि बैस्टियन कहीं नहीं जा रहा है। हमने हमेशा नया खाना पेश किया है। हम उसी जुनून को जारी रखते हुए एक नहीं, बल्कि दो नए लोकेशन का ऐलान करते हैं।

शिल्पा ने आगे कहा कि बैस्टियन बांद्रा स्थित आउटलेट अब ‘अम्माकाई’ नाम से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में बदल रहा है। ब्रांड जुहू में शिफ्ट हो रहा है और बैस्टियन बीच क्लब रीओपन होगा।

एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर दो क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक में लिखा, फिक्र न कर, वाहेगुरु जी अंग संग हैं।

दूसरे पोस्ट में लिखा, लोगों के साथ उतना बुरा बर्ताव मत करो, जितने बुरे वो हैं, बल्कि उनके साथ उतना अच्छा व्यवहार करो, जितने अच्छे तुम हो।

बता दें, शिल्पा शेट्टी ने साल 2016 में रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। ये जगह मुंबई नाइट लाइफ में काफी पॉपुलर थी। साल 2023 में इसे री-लोकेट किया गया था।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *