Fazilka Man Injure Tractor-Trolley Accident During Riverbank Repair News Update | फाजिल्का में सतलुज बांध की मरम्मत के दौरान हादसा: मिट्टी से भरी ट्राली पलटी, मदद करते वक्त जेसीबी से टकराया व्यक्ति, अस्पताल में भर्ती – Fazilka News

Actionpunjab
2 Min Read



घायल संदीप सिंह का इलाज जारी है।

फाजिल्का में आज यानी गुरुवार को मिट्टी से भरी ट्राली पलट गई। हादसा सरहदी इलाके में सतलुज नदी में कांवावाली के पास बांध की रिपेयर के दौरान हुआ। कांवावाली गांव के संदीप सिंह मदद कर रहे थे। अचानक मिट्टी से भरी ट्राली पलट गई, जिसे जेसीबी से सीधा किया जा

.

जबकि एक कान कट गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए घायल संदीप सिंह के भाई भगवान सिंह और मां गुरदेवा बाई ने बताया कि संदीप रोजाना सतलुज बांध पर सेवा करने के लिए जा रहा है। क्योंकि सतलुज के बांध की रिपेयर का काम चल रहा है। आज भी बांध पर काम चल रहा था कि मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसे जंजीर डालकर जेसीबी के साथ सीधा किया गया कि अचानक संदीप जेसीबी से टकराने के बाद ट्राली से टकरा गया।

इससे उसका एक का पर्दा फट गया और दूसरा कान एक जगह से कट गया। जिसे इलाके के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जबकि डॉक्टर का कहना है कि प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है । जरूरत पड़ने पर मरीज को रेफर किया जाएगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *