घायल संदीप सिंह का इलाज जारी है।
फाजिल्का में आज यानी गुरुवार को मिट्टी से भरी ट्राली पलट गई। हादसा सरहदी इलाके में सतलुज नदी में कांवावाली के पास बांध की रिपेयर के दौरान हुआ। कांवावाली गांव के संदीप सिंह मदद कर रहे थे। अचानक मिट्टी से भरी ट्राली पलट गई, जिसे जेसीबी से सीधा किया जा
.
जबकि एक कान कट गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए घायल संदीप सिंह के भाई भगवान सिंह और मां गुरदेवा बाई ने बताया कि संदीप रोजाना सतलुज बांध पर सेवा करने के लिए जा रहा है। क्योंकि सतलुज के बांध की रिपेयर का काम चल रहा है। आज भी बांध पर काम चल रहा था कि मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसे जंजीर डालकर जेसीबी के साथ सीधा किया गया कि अचानक संदीप जेसीबी से टकराने के बाद ट्राली से टकरा गया।
इससे उसका एक का पर्दा फट गया और दूसरा कान एक जगह से कट गया। जिसे इलाके के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जबकि डॉक्टर का कहना है कि प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है । जरूरत पड़ने पर मरीज को रेफर किया जाएगा ।