hansi crane accident newlywed wife death husband injured | हांसी में क्रेन ने दंपती को कुचला: पत्नी की मौत- पति घायल; नौ महीने पहले हुई थी शादी, पैदल लौट रहे थे घर – Hansi News

Actionpunjab
2 Min Read


हिसार के हांसी शहर में आज (गुरुवार) की शाम करीब छह बजे एक सड़क हादसा हो गया। सिसाय पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने पैदल घर लौट रहे दंपती को कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

हनुमान कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय शिवम अपनी 24 वर्षीय पत्नी अंजू के साथ पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों सिसाय पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आई क्रेन ने उन्हें कुचल दिया। क्रेन के टायर अंजू के सिर पर चढ़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हिसार रेफर कर दिया गया।

हांसी में हादसे के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस

हांसी में हादसे के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस

पुलिस ने क्रेन चालक को लिया हिरासत में

सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। हादसे के बाद रोते-बिलखते शिवम के पिता का बुरा हाल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवम और अंजू का शादी के समय का फोटो।

शिवम और अंजू का शादी के समय का फोटो।

बताया जा रहा है कि करीब नौ महीने पहले ही शिवम और अंजू की शादी हुई थी। दोनों का अभी कोई संतान नहीं थी। मजदूरी करने वाला शिवम पांच भाई-बहनों में शामिल है।शिवम के पिता रामकुमार ने बताया कि उसे किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *